बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीजेपी एमएलसी ने सदन में उठाया मामला,कहा-विधानपार्षदों को भी विधायक कहा जाए...

बीजेपी एमएलसी ने सदन में उठाया मामला,कहा-विधानपार्षदों को भी विधायक कहा जाए...

पटनाः बिहार विधानपरिषद के सदस्यों को विधानपार्षद कहे जाने पर बीजेपी  के सदस्य दिलीप जायसवाल ने सवाल उठाया है। उन्होंने सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से सवाल उठाया है। बीजेपी सदस्य ने विधानपरिषद में कहा कि जब पूरे देश में कहीं भी अपर हाउस के मेंबर को विधानपार्षद नहीं कहा जाता है तो फिर बिहार में क्यों इस शब्द का प्रयोग होता है।

उन्होंने इस शब्द को विलोपित किए जाने की मांग उठाई है और कहा कि उच्च और निचले सदन सदन के सभी सदस्यों को विदायक कहा जाए।

विधानपार्षद नहीं विधायक कहा जाए

बीजेपी एमएलसी दिलीप जायसवाल ने सदन में कहा कि  जिन राज्यों में विधानपरिषद हैं उनके सदस्यों को भी विधायक नाम से संबोधित किया जाता है।लेकिन बिहार इकलौता ऐसा राज्य है जहां इस हाउस के मेंबर को विधानपार्षद कहा जाता है।सरकारी काम-काज में भी विधानपार्षद कह कर संबोधित किया जाता है।

उन्होंने सदन में कहा कि कहीं-कहीं तो अपर हाउस के मेंबर को पार्षद कह कर संबोधित किया जाता है।लिहाजाा सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।

Suggested News