बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रूपेश हत्याकांड : BJP MLC सच्चिदानंद राय ने कहा- निर्दोष नौजवान की हत्या समाज के लिए अभिशाप, हर कीमत पर कायम करना होगा कानून का राज

रूपेश हत्याकांड : BJP MLC सच्चिदानंद राय ने कहा- निर्दोष नौजवान की हत्या समाज के लिए अभिशाप, हर कीमत पर कायम करना होगा कानून का राज

पटना : राजधानी पटना में अपराधियों ने सरेआम इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह की हत्या से दहशत फैला दी है.  वहीं बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने पूरे मामले पर बोलते हुए कहा है कि रूपेश जैसे समाज के लिये जीनेवाले ऊर्जावान युवक  की हत्या अगर राज्य की राजधानी में दिनदहाड़े कर दी जाय यह समाज के लिये अभिशाप से कम नहीं. इस तरह की हत्या का प्रभाव बड़ा ही व्यापक होता है. इसका खौफ आम आदमी के दिल मे कुछ इस तरह जा बैठता है कि किसके साथ कब क्या हो जाये कुछ पता नहीं। बेहद मिलनसार स्वभाव के धनी रूपेश सिंह ने अपने मधुर व्यवहार के बदौलत अपना एक अलग कायनात बना रखा था. सवाल यह उठ रहा है कि सबका चहेता रूपेश सिंह को आखिर किसने वीवीआईपी इलाके में गोली मारी या फिर मरवाया. 

आगे बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि क्या वाकई बिहार में कानून का इकबाल खत्म हो गया है. इस सवाल पर बीजेपी एमएलसी सच्चिदानन्द राय कहते हैं कि कभी कभी पुलिसिंग जब निष्क्रिय हो जाती है तो उसका लाभ अपराधी उठाने लगते हैं.यही कारण है कि बदमाशों के मनोबल में इजाफा हुआ है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी को अपराध काबू में करने का सख्त निर्देश दिया है, जिसका परिणाम सम्भवतः बहुत जल्द दिखना चाहिये

बीजेपी एमएलसी ने इस पर भी जोड़ दिया कि जिस अनुपात में बिहार की जनसंख्या बढ़ी उसी अनुपात में पुलिस बल को भी बढ़ाये जाने की जरूरत है. साथ ही ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों के बड़ा तबका शराबबंदी को अंजाम देने में जुटा है परिणामस्वरूप अपराध नियंत्रण की तरफ से स्वाभाविक तौर पर इनका फोकस नहीं हो पा रहा है. इतना ही नहीं जरूरत है कि शराबबंदी जैसे अहम कार्य के लिये बिहार सरकार एक अलग पुलिस बल का निर्माण करे ताकि अपराध पर फोकस किया जा सके. इतना ही नहीं जरूरत यह भी है पुलिसकर्मियों एक तबका अपराधियों को संरक्षण देता है और आर्थिक अपराध में शामिल है उन्हें चिन्हित कर सरकार कड़ी करवाई करे.

Suggested News