बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलवामा आतंकी हमले का असर, BJP ने ओबीसी मोर्चा के अधिवेशन में राजनीतिक चर्चा को किया रद्द

पुलवामा आतंकी हमले का असर, BJP ने ओबीसी मोर्चा के अधिवेशन में राजनीतिक चर्चा को किया रद्द

PATNA : बीजेपी ने पटना में आयोजित अतिपिछड़ा अधिवेशन में अपना राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिया है. बापू सभागार में आज बीजेपी राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन है। लेकिन पुलवामा हादसे के बाद पार्टी ने अधिवेश के पहले सत्र में अपना राजनैतिक कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

दोपहर बाद कार्यक्रम का उद्घाटन होगा, जिसमे सिर्फ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी। आज के कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी शामिल होना था लेकिन हादसे के बाद वे गुरुवार को ही लखनऊ से दिल्ली चले गए थे। इसी बीच आज पार्टी ने फैसला लिया है कि अधिवेश में राजनीतिक विषयों पर चर्चा नहीं की जाएगी। आज के ओबीसी की बैठक में सिर्फ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होगी। 

दरअसल बीजेपी ने पटना के बापू सभागार में दो दिवसीय ओबीसी मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है. अधिवेशन में पूरे देश से करीब 5500 प्रतिनिधि शामिल हो रहे है. इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री शिरकत करने वाले हैं. समापन सत्र को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे। 

Suggested News