बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, संबित पात्रा को पुरी से मिला टिकट

बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, संबित पात्रा को पुरी से मिला टिकट

N4N Desk: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी सीट से उम्मीदवार बनाया है.

इस सूची में आंध्र प्रदेश की 23, महाराष्ट्र की 6, ओडिशा की 5, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की गई है. बीजेपी ने पहली सूची में 184 और दूसरी सूची में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी. कल बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिये और उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिये बैठक की थी. 

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया था. बैठक में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और गोवा में पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने पर चर्चा हुई.


Suggested News