बीजेपी का राजद पर तंज, कहा-गायब तेजस्वी का पता लगाने के लिए FIR की है जरुरत

PATNA : लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब है। वे कहां है इसका पता उनकी पार्टी के नेताओं को भी नहीं है।
इधर तेजस्वी का सियासत के साथ-साथ प्रदेश से लापता होने को लेकर बीजेपी और जदयू द्वारा राजद पर लगातार हमला जारी है। दोनों पार्टी की ओर से उनकी तलाश कराये जाने की बात की जा चुकी है।
इसी कड़ी में बीजेपी की ओर से एकबार फिर राजद पर तंज कसा गया है। पार्टी के बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि गायब तेजस्वी की तलाश के लिए FIR कराने की जरुरत है। पुलिस ही उनका पता लगा सकती है।
वहीं आज से शुरु होने जा रहे मानसून सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा हंगामा किये जाने की बात पर उन्होंने कहा कि वैसे तो विपक्ष के पास कोई सवाल या मुद्दा ही नहीं है, बावजूद इसके अगर कोई सदन में विपक्ष की ओर से कोई सवाल उठेगा तो सरकार उसका जवाब देने के लिए तैयार है।
देवांशु प्रभात की रिपोर्ट