बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पारिवारिक पार्टी में तीन नेतृत्वकर्ता कैसे… विधानसभा चुनाव तक टूट-फूट कर खत्म हो जाएगी आरजेडी

पारिवारिक पार्टी में तीन नेतृत्वकर्ता कैसे… विधानसभा चुनाव तक टूट-फूट कर खत्म हो जाएगी आरजेडी

PATNA : बिहार भाजपा के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने राजद पर हमला बोला है। निखिल आनंद ने कहा है कि जैसे एक जंगल में राजा दो शेर और एक म्यान में दो तलवार नहीं होते है तो राजद जैसी पारिवारिक पार्टी में तीन नेतृत्वकर्ता कैसे हो सकते हैं!

उन्होंने कहा कि छोटे भाई तेजस्वी यादव के हाथों इज्जत- फजीहत के बाद मीसा भारती एवं तेजप्रताप को तय कर लेना चाहिए कि वे दल के नेता नहीं हैं। बेहतर हो कि मीसा व तेज अच्छा विधायक- सांसद बनने की कोशिश करें। 

डॉ. निखिल आनंद ने आगे कहा कि परिवार की पार्टी में नेतृत्व का घमासान घर से मंच तक दिख रहा है और राजद का अंतर्कलह सार्वजनिक हो गया है। तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में मीसा भारती व तेजप्रताप को प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष तौर पर निशाने पर लेकर औकात बताने की कोशिश की। 

उन्होंने कहा कि यही नहीं तेजस्वी ने खुद को लालू-राबड़ी जी के परिवार का राजनीतिक वारिस और राजद का नेता घोषित कर दिया है। परिवार के इस द्वंद से पार्टी में भी द्वंद उत्पन्न हो गया है जिसके कारण राजद 2020 विधानसभा चुनाव तक टूट- फूट कर खत्म हो जायगी।

Suggested News