BJP का 'नीतीश' से तौबा ! नवादा में अमित शाह के भाषण को 22 महत्वपूर्ण प्वाइंट्स से जानें.....

PATNA: गृह मंत्री अमित शाह ने आज फिर से साफ कर दिया कि अब नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे सदा के लिए बंद हो गए हैं. नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के मन से यह सवाल हमेशा के लिए खत्म कर दे रहे कि चुनाव बाद भी नीतीश बाबू के लिए भाजपा दरवाजे नहीं खुलेंगे। इसके साथ ही अमित शाह ने लॉ एंड ऑर्डर, दंगा,भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री को खूब खरी-खोटी सुनाई। साथ ही यह भी ऐलान कर दिया कि अगली दफे सासाराम जरूर जायेंगे.
नवादा के हिसुआ में लोकसभा प्रवास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे देश के गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह ने न सिर्फ नीतीश कुमार बल्कि लालू यादव पर भी कई गंभीर सवाल दागे. अमित शाह के भाषण के महत्वपूर्ण प्वाइंट्स यह हैं....
• नीतीश जी के लिए NDA के दरवाजे हमेशा के लिए बंद
• नीतीश PM बनना चाहते हैं और लालू जी के बेटे CM
• तेजस्वी को कभी CM नहीं बनायेंगे नीतीश जी
• 2024 में बीजेपी बिहार की सारी सीटें जीतेगी
• बिहार की सारी 40 सीटों पर कमल खिलेगा
• लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार खुद ही गिर जाएगी
• बिहार में कानून व्यवस्था मोदी जी ही ठीक कर सकते हैं
• भ्रष्टाचार की वजह से नवादा में किसानों को खाद नहीं मिल पाटा
• बिहार में जंगलराज फिर लौटा
• सासाराम में हिंसा की वजह से नहीं जा पाया
• सासाराम में लोगों पर गोलियां चल रही हैं
• बिहारशरीफ और सासाराम में आग लगी है
• आज पूरा बिहार चिंता कर रही है
• नीतीश जी बिहार की शांति व्यवस्था नहीं संभाल सकते
• दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे
• जिस राज्य में RJD, उस राज्य में कभी शांति नहीं हो सकती
• बिहार सरकार की नीति और नियत, दोनों ख़राब
• बिहार में वादाखिलाफी वाली सरकार है
• नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे
• मोदी सरकार में देश सुरक्षित है
• बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370 हटाई
• बिहार में 85 लाख किसानों को हर साल 6 हजार रुपये मिल रहे हैं