बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नेता प्रतिपक्ष घोषित करें विधानसभा अध्यक्ष नहीं तो सदन से सड़क तक विरोध करेगी भाजपा : अनंत ओझा

नेता प्रतिपक्ष घोषित करें विधानसभा अध्यक्ष नहीं तो सदन से सड़क तक विरोध करेगी भाजपा : अनंत ओझा

RANCHI : आज भाजपा विधायक दल की बैठक प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, महामंत्री सह विधायक अनंत ओझा, विधायक सीपी सिंह, रामचंद्र चंद्रवंशी, अमर बाउरी, नीरा यादव, राज सिन्हा, पुष्पा देवी, नवीन जायसवाल, समरी लाल, विरंची नारायण, भानूप्रताप शाही, किशुन दासलोक चौरसिया आदि शामिल हुए.

नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सहित सभी विधायकगण ने प्रकाश को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. 

मीडिया से बात करते हुए अनंत ओझा ने कहा भाजपा सदन को सुचारू ढंग से चलाना चाहती है. लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता नही छोड़ रही है. विधानसभा अध्यक्ष को दलीय प्रतिबद्धता से ऊपर उठना चाहिए. सरकार के इशारे पर सदन की कार्यवाही निर्धारित नहीं होनी चाहिये. उन्होंने कहा की सदन पक्ष और विपक्ष का सामूहिक स्वरूप होता है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहा है. भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित करना चाहती है. 

उन्होंने कहा पार्टी ने विधिवत बाबूलाल मरांडी को नेता विधायक दल का चुनकर अध्यक्ष को सूचित कर दिया है. चुनाव आयोग ने भी जेवीएम के विलय को विधिसम्मत बताया है. लेकिन सदन में मान्यता नहीं देना सत्ता पक्ष एवं अध्यक्ष पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है. 

ओझा ने कहा कि विधायक गण की आवाज सदन में नही सुनी गई तो पार्टी सदन से सड़क तक इसका विरोध करेगी. 

रांची से कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News