बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

श्रीबाबू को भारत रत्न देने की मांग पर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने, रामकृपाल यादव ने पूछा- कांग्रेस ने अपने राज में क्यों नहीं दिया?

श्रीबाबू को भारत रत्न देने की मांग पर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने, रामकृपाल यादव ने पूछा- कांग्रेस ने अपने राज में क्यों नहीं दिया?

PATNA: श्रीकृष्ण सिंह जयंती के अवसर पर बिहार सियासत तेज है। बीजेपी और कांग्रेस में श्रीकृष्ण सिंह की विरासत को सहेजने को लेकर जंग छिड़ी है। कांग्रेस की ओर से सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह तो बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने श्रीकृष्ण जयंती पर पटना में अलग-अलग बड़े समारोह का आयोजन किया है।

पटना के एसकेएम हॉल में श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। रामकृपाल यादव ने कहा कि आज कांग्रेस के नेता श्री बाबू को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं,यह सुनकर हंसी आ रही है। जब सत्ता में थे तो क्यों नहीं उनको दिया...आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई लोगों को भारत रत्न मिला लेकिन श्री बाबू भी तो कांग्रेसी थे लेकिन उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। कांग्रेस ने श्रीबाबू को भारत रत्न नहीं दिया। लेकिन हम लोग मांग करते हैं कि उनको भारत रत्न मिले। विश्वास है कि यह काम भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।


Suggested News