बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उपचुनाव के राजद के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पर भाजपा ने कसा तंज, कहा आरजेडी ने बता दी कांग्रेस की हैसियत

उपचुनाव के राजद के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पर भाजपा ने कसा तंज, कहा आरजेडी ने बता दी कांग्रेस की हैसियत

PATNA : बिहार में दो सीटों पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर राजद ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. लेकिन भाजपा ने इस मामले में राजद पर कांग्रेस पार्टी की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने कहा की राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में हो रहे उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. 

लेकिन दिलचस्प यह है कि इसी बहाने राजद ने कांग्रेस को उसकी हैसियत बता दी है. राजद पहले से ही इस बात को लेकर परेशान है कि कांग्रेस लगातार उसकी छत्रछाया से बाहर निकलने के लिए मशक्कत कर रही है. कांग्रेस द्वारा कन्हैया को पार्टी में शामिल कराना इसी रणनीति का हिस्सा है. कन्हैया के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल बहुत ज्यादा हकलान महसूस कर रही है. 

उन्होंने कहा की ऐसा नहीं है कि आरजेडी में कांग्रेस की उपेक्षा की है बल्कि आरजेडी ने यह सुनिश्चित किया है कि तेजस्वी यादव किसी भी स्थिति में कन्हैया के साथ मंच शेयर न कर पाए और दोनों को एक साथ दिखने की नौबत ना आए. अब बिहार में यूपीए का कोई वजूद नहीं बचा है. 

पटना से वंदना शर्मा की रिपोर्ट 

Suggested News