बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BHAGALPUR NEWS : ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट मोड में जिला प्रशासन, दवा दुकानों में छापेमारी

BHAGALPUR NEWS : ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट मोड में जिला प्रशासन, दवा दुकानों में छापेमारी

BHAGALPUR : कोरोना महामारी के संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस पुरे देश के साथ साथ बिहार में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. इसके संक्रमण के कारण भागलपुर में मौत का सिलसिला भी प्रारंभ हो चुका है. ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रभाव पर रोक लगाए जाने को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को इसकी दवा की उपलब्धता को लेकर  दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 

जिसके बाद ड्रग विभाग के द्वारा लगातार दवा दुकानों में दवा की उपलब्धता को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद के नेतृत्व में भागलपुर के तिलकामांझी हटिया रोड स्थित डब्लू मेडिकल हॉल में छापेमारी की गई. 

इस दौरान दवा दुकान में ब्लैक फंगस के रोकथाम को लेकर उपयोग में लाए जाने वाली दवा मौजूद नहीं रहने पर ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकानदार को जल्द से जल्द उन सभी दवाओं को मंगाकर दुकान में रखने की बात करते हुए कहा कि इससे संक्रमण पर रोक लगाई जा सकेगी.

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Suggested News