10 कट्ठा जमीन के लिए गांव में खून संघर्ष, दो लोगों की मौत, चार लोगों की स्थिति चिंताजनक

SHEIKHPURA :  बिहार में अपराधिक घटनाओं को रोकने की पुलिस की कोशिशें कामयाब होती नजर नहीं आ रही है। इसकी बानगी बीते शनिवार को शेखपुरा जिले में देखने को मिली, जब महज 10कट्ठा जमीन के लिए दो गुटों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में दो गुटों के एक-एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। एक साथ हुए दो मौत की घटना के बाद अब पूरे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

गोलीबारी और दो लोगों की मौत की यह घटना जिले के कोरमा थाना क्षे6 के पुरैना गांव की बताई जा रही है। जहां 10 कट्ठा जमीन के लिए दो पक्षों में खून संघर्ष हो गया। बताया गया कि गांव में रहनेवाले अदालत यादव और रामप्रवेश यादव के परिवारों के बीच 10 कट्ठा जमीन को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। शनिवार को फिर से दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया और गाली – गलौज से शुरू हुआ झगड़ा पहले मारपीट और बाद में गोलीबारी तक पहुंच गई। 

अदालत और रामप्रवेश दोनों की हुई मौत

इस गोलीबारी में अदालत यादव और राम प्रवेश यादव दोनों को गोली लगी। जिसमें अदालत यादव की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी तरफ राम प्रवेश यादव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। वहीं इस गोलीबारी में अदालत यादव के दो भाई श्याम देव यादव और रामविलास यादव का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मृतक रामप्रवेश यादव के पुत्र सार्जन यादव व रबिश यादव की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

Nsmch
NIHER

इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं सूचना मिलने के बाद कोरमा पुलिस ने गांव में पहुंचकर कैंप कर रही है और माहौल को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।