MADHEPURA : प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थी से पैसों की मांग करनेवाल मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बुरी तरह से फंस गए हैं। पैसे मांगते हुए बीईओ का ऑडियो वायरल होने के बाद अब जिले के शिक्षा अधिकारी ने उन्हें तलब किया है। उनसे इस संबंध में जवाब मांगा है।
बीते 15 सितंबर को मुरलीगंज बीईओ का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह किसी गुड्डू नाम के अभ्यर्थी से प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2019-20 के लिए आठ से दस लाख रुपए रिश्वत मांगते हुए सुना गया था। यह ऑडियो जिले के विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुआ था।

सीएम को मैनेज करने की कही बात
रोचक बात यह कि अभ्यर्थी से पैसों की मांग करनेवाले बीईओ वरीय पदाधिकारी से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय को मैनेज करने का हवाला दे रहे हैं। यह बात और है कि अब यह बात कहकर वह खुद बुरी तरह से फंस गए हैं। मधेपुरा डीईओ ने इसे बेहद गंभीर मामला माना है। डीईओ ने बीईओ को शो कॉज करते हुए वायरल ऑडियो पर जवाब मांगा है। डीईओ ने कहा है कि अगर समय पर जवाब नहीं दिया जाता है, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी