बीएमपी जवान ने पत्नी पर लगाया आरोप, मेरी हत्या कराकर प्रेमी से करना चाहती है शादी

GAYA : गया में बीएमपी में सिपाही के रूप में कार्यरत धीरज कुमार काठगोला स्टेशन कटिहार का रहने वाला है. वह अपनी पत्नी सुमन कुमारी के साथ गया के गेवल बीघा मुहल्ला में किराए के मकान में रहता है. दो साल पहले उसकी पत्नी सुमन कुमारी ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दायर किया था. इस मुकदमा में कोर्ट ने फैसला देते हुए धीरज को सुमन कुमारी के साथ रहने का इजाजत दे दिया था. हालाँकि दोनों के बीच अभी विवाद कम नहीं हुआ है.आज विवाद इतना बढ़ गया कि धीरज कुमार को रामपुर थाने जाना पड़ा और पत्नी का इलाज अनुग्रह नारायण मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है.
इस सम्बन्ध में धीरज कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी मेरे साथ काम करने वाली महिला सिपाहियों के साथ चक्कर होने की बात कर हमेशा नोकझोंक करती रहती है. इस बात को लेकर मायके से गुंडा बुलाकर मेरे साथ मारपीट कराती है. इसके साथ ही धीरज कुमार ने अपनी पत्नी पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा की वह किसी के साथ चक्कर चला रही है.
वह मेरे घर कटिहार से 2016 में रात्रि में जेवर सहित नगद रुपए लेकर फरार हो गई थी. वह हम पर नपुंसक होने का आरोप लगाकर मुझसे तलाक मांगना चाहती है. मैं उसे लिखित रूप से तलाक देना चाहता हूं तो उसने मुझसे तलाक लेने से मना कर देती है. धीरज कुमार ने कहा कि पत्नी मेरी हत्या कराकर मेरी नौकरी पाकर अपने प्रेमी के साथ खुशहाल जीवन जीना चाह रही है. इस मामले को लेकर मैंने रामपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है.
वहीँ सुमन कुमारी ने कहा की कोर्ट ने पति के साथ रहने का आदेश दिया था. लेकिन मेरा पति मुझे पीटता है. वहीँ मौसेरा भाई और सास भी मेरे साथ मारपीट करती है. जबकि पति बोला कि केस उठा लो. हम दूसरी शादी करेंगे. हमें काम करने वाली पत्नी चाहिए.
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट