बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

समस्तीपुर: बलान नदी में नाव पलटी, सवार पांच युवकों में से दो तैर कर निकले, तीन अभी भी लापता

समस्तीपुर: बलान नदी में नाव पलटी, सवार पांच युवकों में से दो तैर कर निकले, तीन अभी भी लापता

समस्तीपुर. जिले की बलान नदी में नाव पलट गई. इस हादसे में तीन लोग लापता बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि नाव पर पांच युवक सवार होकर जा रहे थे, तभी नाव बिजली तार से उलझ गई और नव पलट गई. पांच में से दो युवक तैर कर निकल गया, जबकि तीन युवक लापता बताये जा रहे, जिसकी तलाश स्थानीय मछुआरे द्वारा की जा रही है. वहीं इसको लेकर गुस्साए लोगों ने एनएच-28 को जम कर दिया है.

हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी गई है. इसके बाद सीओ राजीव रंजन, थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश और सीआई शिवकांत झा पुलिस बल के साथ मौके पर पुहंच गये हैं. इस बीच सीओ राजीव रंजन ने बताया कि एनडीआरएफ को मामले की जानकारी दे दी गई है और एडीआरएफ के आते ही सर्च अभियान तेज कर दिया जएगा. वहीं हादसे में लापता युवके के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

हादसे में दो युवक डीह पगड़ा गांव वार्ड-10 निवासी टुनो दास के पुत्र पंकज कुमार(14), अकलू दास के पुत्र शिवम कुमार किसी तरह तैर कर पानी से बाहर निकल गये, जबकि नवदा गांव के अमरसिंह स्थान निवासी कैलू सहनी के पुत्र विक्रम कुमार सहनी(18), पगड़ा डीह वार्ड-10 निवासी लक्ष्मी दास के पुत्र जीतन कुमार(15), मनोज दास के पुत्र सन्नी कुमार(16) पानी में डूब गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

Suggested News