बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर नौका दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, तीन राज्यों के 60 प्रतिभागी हुए शामिल

मोतिहारी में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर नौका दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, तीन राज्यों के 60 प्रतिभागी हुए शामिल

MOTIHARI : मोतिहारी में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अंतर्राज्यीय नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतर्राज्यीय नौका दौड़ प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के 60 प्रतिभागी महिला/ पुरुष शामिल हुए। 


झारखंड टीम के कैप्टन दिवाकर, छत्तीसगढ़ टीम के कैप्टन चेतन एवं बिहार टीम के कैप्टन अनिरुद्ध कुमार, ड्रैगन बोट सचिव पंकज कुमार ज्योति एवं कैकिग कोनाई, सिद्धार्थ कुमार के देखरेख में मोतिझील में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

अंतर्राज्यीय 200 मीटर नौका दौड़ में पुरुष वर्ग में झारखंड प्रथम, छत्तीसगढ़ द्वितीय एवं बिहार तृतीय स्थान पर रहा। नौका दौड़  प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा मेडल एवं विजेता कैप्टन को कप प्रदान किया गया। मोतीझील में नौका दौड़ प्रतियोगिता को देखकर जिला वासी काफी प्रसन्न हुए।वही डीएम की इस अनोखी पहल की सराहना की गई।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता, जिला स्थापना पदाधिकारी, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी ,नगर आयुक्त ,डीआईओ ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित रोइंग क्लब मोतिहारी के गणमान्य सदस्यगण एवं स्थानीय शहरवासी उपस्थित थे।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News