हैदराबाद एनकाउंटर पर बॉलीवुड की प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा.....

NEWS4NATION DESK : हैदराबाद में हैवानियत की सारी सीमांओं के पार कर देने वाले चारो हैवानों का आज अंत हो गया है। पुलिस एनकाउंटर में चारो हैवान मारे गये है। इस मामले को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। लोग पुलिस का खुलकर समर्थन कर रहे है। इस मामले पर आमलोगों, राजनेताओं के साथ-साथ बॉलीबुड सितारों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।
आइए आपको बताते है कि बालीबुड की हस्तियों का इस मामले पर क्या कहना है.....
अनुपम खेर : अनुपम खेर ने ट्वीट किया है बधाई और जय हो, तेलंगाना पुलिस ने मार गिराया।
फिल्म मेकर अशोक पंडित : तेलंगाना पुलिस पर सवाल नहीं उठाना चाहिए उन्हें इस बहादुरी के लिए सम्मान मिलना चाहिए।
ऋषि कपूर : अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट किया है बहादुर तेलंगाना पुलिस, मेरी बधाई।
हेमामालिनी : बीजेपी सांसद व अभिनेत्री हेमामालिनी ने कहा है ऐसे दरिंदों के साथ ऐसा ही होना चाहिए था।
जया बच्चन : सपा संसद व अभिनेत्री में आरोपियों को भीड़ के हवाले करने की मांग कर चुकी जया बच्चन ने कहा है देर आएं दुरुस्त आएं।
सौम्या की रिपोर्ट