बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, 6 डिग्री तक पहुंचा पारा, कोहरे में लिपटे कई इलाके

भागलपुर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, 6 डिग्री तक पहुंचा पारा, कोहरे में लिपटे कई इलाके

BHAGALPUR :  बिहार में ठंड अब पूरी तरह से अपने रूप में दिखने लगा है. हवा की दिशा बदली और पछुआ की गति बढ़ी तो भागलपुर समेत बिहार के कई जिलों में कनकनी बढ़ गयी है. भागलपुर में अब दिनभर कनकनी महसूस की जाने लगी है. बुधवार को न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आयी. मंगलवार की तुलना मे 5 डिग्री सेल्सियस तापमान नीचे आकर छह डिग्री पर पहुंच गया. गुरुवार सुबह पूरा शहर व ग्रामीण इलाका घने कोहरे में लिपटा रहा.

भागलपुर के सबौर में ठंड तेज

भागलपुर के सबौर में बुधवार को न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आयी. मंगलवार की तुलना मे 5 डिग्री सेल्सियस तापमान नीचे आकर छह डिग्री पर पहुंच गया. सर्द पश्चमी हवा का झोंका जारी रहने की संभावना है. इस कारण तापमान में और गिरावट आ सकती है. गुरुवार को सबौर समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में कोहरे का प्रकोप अधिक दिखा. सुबह 8 बजे भी सड़कों पर वाहनों को चलने में समस्या आती रही वहीं लोग अलाव तापते नजर आए. कहते हैं मौसम मामले के जानकार...

बीएयू के मौसम विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी हवा 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. पीआरओ डॉ. रमेश शर्मा के द्वारा जारी मौसम रिपोर्ट में बताया गया है कि 29 दिसम्बर से 1 जनवरी के बीच भागलपुर में बारिश की संभावना नहीं है. जबकि पश्चिमी हवा इस दौरान चलेगी. समय से बोये गए गेहूं तथा सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करने की सलाह किसानों को दी गयी है. मौसम सेवा केंद्र का पूर्वानुमान

बीएयू के ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी 28 दिसंबर से एक जनवरी 2023 के लिए मौसम पूर्वानुमान में आकाश साफ रहने की संभावना बताया गया है. बुधवार को आसपास का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा मे नमी की मात्रा सर्वोच्च स्थान पर 100 प्रतिशत रही. पश्चिमी हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली.

पारा और नीचे गिरने की संभावना

बीएयू के मौसम विभाग से प्राप्त बीते 10 साल के आंकड़ों को देखा जाए तो 31 दिसंबर के पहले कड़ाके की ठंड पड़ती ही है. इस बार न्यूनतम पारा और नीचे गिरने की संभावना देखी जा रही है

Suggested News