बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना के खिलाफ पूर्व मध्य रेलवे के मुहीम में आई तेजी, रोज तैयार हो रहे 200 पीपीई किट

कोरोना के खिलाफ पूर्व मध्य रेलवे के मुहीम में आई तेजी, रोज तैयार हो रहे 200 पीपीई किट

PATNA : दुनिया के तक़रीबन 200 से अधिक देश कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. इससे पूरी दुनिया में अबतक 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. 

विश्व के कई देशों में इससे बचने के लिए लॉक डाउन की घोषणा कर दी गयी है. इस महामारी से निपटने के लिए सभी देश अपने अपने तरीके से जुटे हैं. हालाँकि अभी तक इसकी कोई दवा नहीं बन पाई है. 

भारत में केंद्र सरकार और बिहार सरकार की ओर से कई कदम उठाये गए हैं. उधर वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में पूर्व मध्य रेल पहले मोर्चे पर खड़ा है. इसी कड़ी में कई कोचों को क्वारंटाइन के रूप बदला गया है. 

अब पूर्व मध्य रेलवे ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बड़ी पहल की है. इसके लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तेजी से पीपीई किट बनाए जा रहे हैं. दानापुर रेल मंडल में हर दिन 200 पीपीइ किट तैयार किये जा रहे हैं. 31 मई तक पूर्व मध्य रेल ने 30 हज़ार किट तैयार करने का लक्ष्य रखा है. एक खास वर्क शॉप में इन्हें तैयार किया जा रहा है. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट 



Suggested News