बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC ने दूसरे की कॉपी के आधार पर क्वालीफाई अभ्यर्थी को कर दिया था फेल, आरटीआई से मांगी कॉपी तो डेढ़ साल बाद किया पास

BPSC ने दूसरे की कॉपी के आधार पर क्वालीफाई अभ्यर्थी को कर दिया था फेल, आरटीआई से मांगी कॉपी तो डेढ़ साल बाद किया पास

PATNA : बीपीएससी ने जिस अभ्यर्थी को आज से डेढ़ साल पहले अयोग्य घोषित कर दिया था उसे अब क्वालीफाई घोषित करते हुए साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया है . बिहार लोक सेवा आयोग के 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में एक महिला अभ्यर्थी को जब अयोग्य घोषित किया गया तो उसने आरटीआई के माध्यम से अपने मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की कॉपी की मांग की।  इसके बाद उसे योग्य घोषित करते हुए साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है ।अभ्यर्थी को इससे संबंधित सूचना देने के साथ-साथ उसका नोटिफिकेशन बीपीएससी के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है


डेढ़ साल पहले कर दिया फेल अब हुआ पास

बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार बताते हैं कि आरटीआई के माध्यम से अभ्यर्थी द्वारा जब अपने मुख्य लिखित परीक्षा के कॉपी की मांग की गई तो यह मामला प्रकाश में आया। जांच के दौरान यह पाया गया कि साथ 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा कि अभ्यर्थी महिला उम्मीदवार शशि रंजन के सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग में त्रुटि के कारण ऐसा हुआ है ।जांच में यह भी पाया गया कि कोडिंग में हुई त्रुटि की वजह से सिर्फ महिला उम्मीदवार शशि रंजन का ही नहीं बल्कि दो अन्य उम्मीदवारों का रिजल्ट भी प्रभावित हुआ है। बताया गया कि शशि रंजन जो मुख्य लिखित परीक्षा में असफल पाई गई थी संशोधित रिजल्ट में उनके अंक अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला के कटऑफ से अधिक है। इसके उपरांत उन्हें क्वालीफाई घोषित करते हुए इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। वहीं दूसरी तरफ कोडिंग में त्रुटि के आधार पर जब कॉपी की जांच की गई तो पाया गया कि दो अन्य उम्मीदवारों के अंक पहले से कम हो गए। हालांकि दोनों पूर्व में भी आयोग अभ्यर्थियों की सूची में शामिल थे ।शशि रंजन को बीपीएससी के द्वारा साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है ।फिलहाल साक्षात्कार की तिथि घोषित नहीं की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि कोडिंग करने वाले कर्मचारी को बीपीएससी ने निलंबित कर दिया है।

Suggested News