बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीपीएससी: सहायक अभियंता की बहाली के लिए होने वाले इंटरव्यू में बदलाव, जारी की गई अधिसूचना

बीपीएससी: सहायक अभियंता की बहाली के लिए होने वाले इंटरव्यू में बदलाव, जारी की गई अधिसूचना

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है कि सहायक अभियंता की बहाली के लिए कुछ चुनिंदा तिथियों पर होने वाले साक्षात्कार के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. बीपीएससी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है. 

जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के 7 विभागों में 1282 सहायक अभियंता की बहाली होनी है. जिसके लिए 13, 14, 20 और 21 मार्च को होने वाले इंटरव्यू को स्थगित कर दिया है. परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित करने की बात की गई है. 

इसके साथ ही 15 मार्च से 19 अप्रैल तक होने वाले साक्षात्कार कार्यक्रम पहले से निर्धारित तिथि के मुताबिक ही होंगे. आपको बता दें कि पथ निर्माण विभाग में 236, जल संसाधन विभाग में 284, ग्रामीण कार्य विभाग में 250, योजना एवं विकास विभाग में 270, भवन निर्माण विभाग में 122 पीएचईडी में 64 और लघु जल संसाधन विभाग के लिए 56 सहायक अभियंताओं के पद पर अंतिम बहाली होनी है. 

Suggested News