बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSSC : दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदाें लिए 15231 अभ्यर्थियों का चयन... यहां देखिए रिजल्ट...

BPSSC :  दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदाें लिए 15231 अभ्यर्थियों का चयन... यहां देखिए रिजल्ट...

डेस्क... दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों के लिए हुई मुख्य परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पद के लिए 15231 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। इससे पहले मुख्य परीक्षा के लिए करीब 50 हजार 76 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गए थे। इसमें 2446 पदों पर नियुक्ति होनी है।

आयोग द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के कोटे से सहायक जेल अधीक्षक के 42 पदों के लिए 453 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए नहीं बुलाया जाएगा। इनके सर्टिफिकेट का सत्यापन होगा। आयोग द्वारा दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के तीनों पदों के लिए 29 नवम्बर 2020 को मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। इसमें कुल 47987 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 30 प्रतिशत से ज्यादा अंक लानेवाले अभ्यर्थियों के बीच से मेरिट लिस्ट तैयार की गई।

मेरिट लिस्ट में पद के 6 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। इसमें 9924 पुरूष व 5307 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। जेनरल कैटेगरी में पुरुषों में कटऑफ 75.8 प्रतिशत रहा वहीं महिलाओं के लिए यह 61.9 प्रतिशत है। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में पुरुषों और महिलाओं के लिए कटऑफ क्रमश: 71.4 व 54.5, पिछड़ा वर्ग में 72.6 व 57.5, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 70.7  व 50.7, अनुसूचित जाति वर्ग में 66.2 व 40.7, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 68.1 व 53.7 जबकि पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए कटऑफ 54.5 प्रतिशत रहा। वहीं स्वतंत्रता सेनानियों के करीबी रिश्तेदारों के लिए कटऑफ पुरूष व महिला वर्ग मे क्रमश: 58.0 व 58.8 प्रतिशत रहा। 

प्रवर्तन अवर निरीक्षक की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी
परिवहन विभाग के अधीन प्रवर्तन अवर निरीक्षक के 212 पदों के लिए हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। आयोग कुल 4599 अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। इनमें 2975 पुरूष और 1624 महिलाएं हैं।

Suggested News