बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

LPG डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के नाम पर 39 लाख रुपये लेकर कंपनी का ब्रांड हेड फरार, थाने में मामला दर्ज

LPG डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के नाम पर 39 लाख रुपये लेकर कंपनी का ब्रांड हेड फरार, थाने में मामला दर्ज

PATNA : राजधानी पटना में एलपीजी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप और गैस सिलेंडर देने के नाम पर 39 रुपये ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर ठगी के शिकार हुए लोगों ने बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि माई गैस नामक कंपनी के संचालक अक्षय जैन और ब्रांड हेड गणेश कुमार ने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के नाम पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के कई लोगों से 39 लाख रुपए ठग लिए। 

डिस्ट्रीब्यटरशिप देने के नाम पर समस्तीपुर के मुशरी घरारी थाने के मुबारकपुर गांव निवासी कृष्णदेव चौरसिया 17 लाख, कामतौल निवासी राकेश राय से 4 लाख, नालंदा जिले के बेन थाने के करजरा गांव की सरिता देवी से 6 लाख, मधुबनी जिले के खुटौना निवासी सोनू कुमार से 12 लाख रुपये की ठगी की गई। इधर मामला दर्ज होने के बाद बुद्धा कॉलनी थाना पुलिस कंपनी के दफ्तर कंपनी का दफ्तर बोरिंग रोड स्थित कनक ब्रज कॉम्प्लेक्स 602 पहुंची तो वहां ताला बंद मिला। 

थाना प्रभारी मनोज मोहन ने बताया कि दोनों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Suggested News