PATNA : पटना में हो रही हनुमंत कथा के लिए बाबा बागेश्वर उर्फ आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के पटना पहुंचे का इंतजार खत्म हो गया है। थोड़ी देर पहले वह पटना पहुंच गए हैं। जहां उनकी आगवानी के लिए खुद सांसद मनोज तिवारी मौजूद रहे। जिनकी गाड़ी में बैठकर वह पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान स्थित होटल पनाश के लिए रवाना हुए। खास बात यह थी कि गाड़ी खुद मनोज तिवारी ड्राइव कर रहे थे।

इससे पहले पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही बाबा के स्वागत में भारी भीड़ जुट गई। साथ ही वहां जय श्रीराम के नारे से पूरा माहौल गूंज उठा। स्थिति ऐसी थी कि एयरपोर्ट के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।