BREAKING NEWS: गंडक नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा, दो दर्जन से अधिक लोग डूबे, अबतक 5 लोगों को बचाया गया

BAGAHA: इस वक्त की बड़ी खबर बगहा से आ रही है, जहां गंडक नदी में सुबह सुबह नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, नाव पर करीब 30 लोग सवार थे। जो नाव पलटने से नदी में गिर गए। फिलहाल 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। 

यह हादसा दीनदयाल नगर घाट के समीप का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग नाव पर सवार हो दियारा में मवेशियों के चारा लाने और खेत देखने जा रहे थे। इस दौरान उफनती नदी में नाव पलट गई और यह हादसा हो गया। मौके पर आलाधिकारियों समेत एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने में जुटी है। वहीं एनडीआरएफ की टीम के आने से पहले स्थानीय गोताखोरों ने 5 लोगों को निकाल लिया है।

फिलहाल मौके पर ग्रामीण सहित आला अधिकारियों की टीम पहुंच गई है। अन्य लोगों को खोजने की कवायद शुरू की जा चुकी है। लगातार बारिश होने मौसम खराब रहने की वजह से राहत और बचाव कार्य में थोड़ी समस्या आ रही है।