NAWADA : नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से हत्या की बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक युवक का सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है और उसके शव को गांव के नदी किनारे फेंक दिया है। हत्या के बाद परिजन में कोहराम मच गया है। मृत युवक की पहचान कृष्णा यादव के पुत्र अजय कुमार ग्राम महेशपुर के रूप में की गई है. वहीं इस घटना के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर भगा दिया।

इस खौफनाक हत्या को लेकर परिजन ने बताया है कि शाम में एक व्यक्ति है जिन्होंने उन्हें फोन करके बुलाया था उसके बाद इनकी हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जमीन लेन देन की बात थी उसी दौरान बुलाया गया था उसी दौरान हत्या की गई है.
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सकरी नदी के समीप पेट्रोल पंप के मैनेजर की गला रेतकर हत्या की गई है हालांकि इस मामले पर पुलिस ने कहा है कि अभी मामला की जांच की जा रही है। वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।