BREAKING : रंग लाया शिक्षक संघ का विरोध ... वार्त्ता के लिए तैयार हुए हुए सीएम नीतीश, 5 अगस्त को बुलाई बैठक

BREAKING : रंग लाया शिक्षक संघ का विरोध ... वार्त्ता के लिए तैयार हुए हुए सीएम नीतीश, 5 अगस्त को बुलाई बैठक

पटना. शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर बिहार सरकार से चल रही तकरार के बीच अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक संघों के साथ 5 अगस्त को बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री आवास में 5 अगस्त को शाम 4 बजे से बैठक होगी. इसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ राज्य के विभिन्न शिक्षक संघ के नेताओं को बुलाया गया है. साथ ही राज्य की सत्ताधारी महागठबंधन के तमाम दलों के नेताओं को भी इस बैठक में बुलाया गया है. बैठक में शिक्षक संघों की विभिन्न मांगों पर सीएम नीतीश उनसे चर्चा करेंगे और उसके समाधान तलाशने का रास्ता निकाला जा सकता है. 

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न सिंह ने पहले ही कहा है कि सरकार जब तक पूर्व से सेवारत शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा नहीं देती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. हम सड़कों पर संघर्ष करेंगे और हमारे हित चाहने वाले विधायक-विधान पार्षद सदन में लड़ाई लड़ेंगे. दरअसल, बिहार में 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की बहाली होनी है. इसके लिए उन्हें बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा देनी है. इसका राज्य के मौजूदा शिक्षक विरोध कर रहे हैं. 

वहीं नीतीश सरकार ने राज्य में नई डोमिसाइल नीति लागू की है. यानी अब बिहार के बाहर के लोग भी शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसका भी शिक्षक संघ सहित नीतीश सरकार में शामिल कई घटक दल विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर पहले भी कई बार शिक्षकों ने पटना में आदोलन किया. वहीं सरकार को समर्थन दे रही वामपंथी पार्टियों ने नीतीश सरकार के फैसले का खुलकर विरोध किया था. 

शिक्षकों के साथ बनी तनातनी के बीच अब समाधान के लिए नीतीश कुमार ने सभी के साथ बैठक बुलाई है. सीएम नीतीश ने पहले ही शिक्षक संघों को आश्वासन दिया था कि वे उनके साथ वार्ता करेंगे. इसी के तहत अब नीतीश ने 5 अगस्त को बैठक बुलाई है. 

Find Us on Facebook

Trending News