BREAKING: 'लालू यादव का प्रचार करने बिहार आते हैं पीएम मोदी', तेज प्रताप यादव का बड़ा दावा, राजद सुप्रीमो ने नरेंद्र मोदी को बनाया प्रधानमंत्री...

BREAKING: 'लालू यादव का प्रचार करने बिहार आते हैं पीएम मोदी'

PATNA: लोकसभा चुनाव अब धीरे धीरे अपनी लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। चार चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। 20 मई यानी कल पांचवें चरण के लिए मतदान होगा। वहीं छठे चरण के लिए चुनावी प्रचार जारी है। वहीं पीएम मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं पीएम मोदी कल शाम पटना पहुंचेंगे और दूसरी बार बिहार में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं पीएम दूसरे दिन 21 मई को कई चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम के बिहार आगमन को लेकर विपक्ष लगातार हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने भी पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर बड़ा हमला बोला है। 

उन्होंने पीएम आगमन को लेकर कहा कि, प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह है। लड़ाई अलग चीज है। हमारे बहन की शादी में सैफई जी आए थे, मुलायम सिंह आए थे, प्रधानमंत्री आए थे। व्यक्तिगत संबंध तो सबसे रहता है। पीएम मोदी बिहार आकर लालू यादव का प्रचार कर रहे हैं अंदर ही अंदर, लालू जी के प्रति बार बार उनको खिंचाव होता है... क्योंकि उनके बदौलत ही वो प्रधानमंत्री बने हैं। 

वहीं तेज प्रताप यादव ने अपनी बहनों को लेकर कहा कि, मीसा भारती डॉक्टर हैं पढ़ी लिखी हैं और जनता इस बार पढ़े लिखे लोगों को रिकॉर्ड मत वोटों से जिताने का काम करेंगी। वहीं आगे कहा कि मेरी बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने बेटी होने का फर्ज निभाया है, सभी लोगों को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए, सारण की जनता रोहिणी आचार्य के प्रति देख रही है। रूड्डी जी वहीं से हारे थे, रूड्डी जी के बारे में जनता कह रही है कि वो चेहरा ही नहीं दिखाते हैं, पब्लिक से हाथ मिलाने के बाद डेटॉल से धोते हैं।। हवाई जहाज में घूमते रहते हैं, वो हवा में ही उड़ जाएंगे। जो हवाई जहाज में घूमते हैं वो धरातल का परेशानी क्या जानेंगे।

सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमल को पकड़ के चल जाएंगे आसमान में, तीर लेके घुम रहे हैं, तीर तो हत्या करता है, घूस जाता है पेट में, लालटेन जला कर बच्चा सब पढ़ता है, बिजली कहां पहुंच रहा है, गांव में तो अंधेरा रहता है। मालूम हो कि लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र से राजद उम्मीदवार है तो वहीं रोहिणी आचार्य सारण से राजद प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रही हैं।

पटना से रंजन की रिपोर्ट