BREAKING: बिहार में फिर गिरा मतदान प्रतिशत, पहले दो घंटे में केवल 8.86% ही हुई वोटिंग, इन दिग्गजों ने डाला वोट
PATNA: बिहार के पांच सीटों पर पांचवे चरण का मतदान जारी है। बिहार के पांच सीटों हाजीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण और मुजफ्फरपुर में मतदान जारी है। वहीं पहले दो घंटे में एक बार फिर बिहार में मतदान प्रतिशत गिर गया है। पहले दो घंटे में बिहार में केवल 8.86 प्रतिशत ही मतदान हुआ है। वहीं सबसे अधिक मतदान सीतामढ़ी में तो वहीं सबसे कम मतदान हाजीपुर में हुई है।
पहले दो घंटे में मतदाताओं में सुस्ती देखे को मिली है। पहले दो घंटे में सीतामढ़ी में 9.49 प्रतिशत, मधुबनी में 9.11 प्रतिशत, मुजफ्फपुर में 9.33 प्रतिशत, सारण में 9.00 प्रतिशत, हाजीपुर में 7.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार में पहले दो घंटे में मात्र .86 प्रतिशत मतदान हुआ है। गर्मी उमस के कारण मतदाता घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वहीं अगले चार घंटो में मतदान प्रतिशत के बढ़ने की उम्मीद जाताई जा रही है।

लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों के चुनाव खत्म हो चुके हैं, अब पांचवे चरण के लिए मतदान जारी है। चार चरणों में अभी तक 379 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है। पांचवें चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर मतदान जारी है। पांचवें चरण के चुनाव में कई हॉट सीटों पर वोटिंग हो रही है। कई दिग्गज नेताओं की किस्मत पर दांव पर लगी है। पांचवें दौर में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, बंगाल की सात, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट शामिल है। पांचवें चरण का मतदान पूरा होते ही देश की 543 लोकसभा सीटों में से 428 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा।
बिहार में सारण , हाजीपुर सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में सोमवार को मतदान है. हाजीपुर,सारण सीट वीआईपी बनी हुई है, क्योंकि हाजीपुर से चिराग पासवान और सारण से राजीव प्रताप रूडी के सामने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं. राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण सीट से चुनावी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।