BREAKING - महिला की लाश ने पटना में मचाया हड़कंप, जक्कनपुर में फैली सनसनी

पटना-अभी अभी सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है.पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दुपुलवा ट्रेन की पटरी के पास महिला का लहूलुहान शव बरामद हुआ है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका 40 से 45 वर्षीय महिला ने घरेलू कलह में ये कदम उठाया है।
मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दुपुलवा के पास का बताया जा रहा है जहां सुबह सुबह एक महिला का क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रेक पर देख इलाके में हड़कंप मच गया .बताया जा रहा है की मृतक महिला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चांद पुर बेला की निवासी है।
मंगलवार को घरेलू कलह में महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया और दुपुलवा रेलवे ट्रेक से गुजरने वाले ट्रेन के आगे आकर अपने जीवन की ईहलीला समाप्त कर ली है।फिलहाल रेल प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।