KUSHINAGAR : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के जलक पुरवा गांव में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के जलक पुरवा गांव निवासी 60 वर्षीय कुंजबिहारी मौर्य अपने घर से कुछ दूरी पर रोज की भांति सो रहे थे.
बुजुर्ग की पत्नी देवी आधी रात को पहुंची तो पति को खून से लथपथ देख शोर मचाया. उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े. लोगों ने देखा की बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला व शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई है.
इस घटना की सूचना पर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद मृतक की पत्नी देवी ने गांव के ही कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट