बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिल्ली मेट्रो रेल में इन पदों के लिए निकली बंपर बहाली, जल्द करें अप्लाई

दिल्ली मेट्रो रेल में इन पदों के लिए निकली बंपर बहाली, जल्द करें अप्लाई


NEWS4NATION DESK : नौकरी की तलाश में जुटे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी भर्ती 2020) ने असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर के विभिन्न पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। 

डीएमआरसी ने इन पदों की रिक्तियों पर भर्ती करने के लिए रेगुलर बेसिस और अनुबंध के आधार पर आवेदन आमंत्रित किया है। इसके माध्यम से दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड 1353 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा। 

अगर आप दिल्ली मेट्रो में नौकरी करना चाहते हैं तो आप अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2020 है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2019 से शुरू होगी.

 पदों का विवरण

नियमित आधार पर भर्ती


 असिस्टेंटमैनेजर- इलेक्ट्रिकल-16, एस&टी-09, सिविल-12, ऑपरेशन-09, स्टोर्स-04, ट्रैफिक-01, लीगल-03, वित्त-03, आर्किटेक्ट-03
 जूनियरइंजीनियर (जेई)- (इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, सिविल)
 

अन्य पद
 एनवायरनमेंट / स्टोर्स / फायर इंस्पेक्टर / आर्किटेक्ट / प्रोग्रामर / लीगल / सीआरए / अकाउंट / असिस्टेंट / ऑफिसअसिस्टेंट / स्टेनोग्राफर
 मेंटेनर
 
 इलेक्ट्रीशियन-101

इलेक्ट्रानिक मैकेनिक -144

फिटर-18

अनुबंधकेआधारपरभर्ती (2 वर्षकेलिए)

असिस्टेंटमैनेजर-(इलेक्ट्रिकल, एस &टी, सिविल, आईटी, वित्त)

जूनियरइंजीनियर-(जेई)-इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रानिक, सिविल

अन्यपदआर्किटेक्ट, प्रोग्रामर, असिस्टेंट

महत्वपूर्णतिथियां-

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि- 14/12/2019

आवेदन शुल्क का भुगतान की तिथि- 14/12/2019 से 13/01/2019 तक

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -13 / 01/2019

अनिवार्ययोग्यताएं:
 असिस्टेंटमैनेजर के लिए शैक्षिकयोग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से उम्मीदवारों को कम से कम 60% अंकों / B.E./B.Tech चाहिए और दो वर्ष का कार्य अनुभव.
 असिस्टेंट मैनेजर के लिए आयु सीमा : 01/12/2019 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30वर्ष है.
 जूनियर इंजीनियर के लिए शैक्षिक योग्यता सरकार से संबंधित / समकक्ष ट्रेड में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से
 जूनियर इंजीनियर के लिए आयु सीमा : 01/12/2019 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है.
 मेंटेनर के लिए शैक्षिक योग्यता सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी / एससीवीटी)
 स्टैनोग्राफर के लिए कृपया विज्ञापन देखें.
 

चयन प्रक्रिया आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जायेगा.

कैसे आवेदन करें इच्छुक उम्मीदवार डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट @www.delhimetrorail.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Suggested News