बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के वीवीआईपी इलाके में सेंधमारी : डीजीपी के पड़ोस में रहनेवाले बिहार के पूर्व मंत्री के घर से लाखों की चोरी, थोड़ी दूर पर है सीएम का घर

पटना के वीवीआईपी इलाके में सेंधमारी : डीजीपी के पड़ोस में रहनेवाले बिहार के पूर्व मंत्री के घर से लाखों की चोरी, थोड़ी दूर पर है सीएम का घर

PATNA : चोरों की नजर से अब पटना के वीवीआईपी समझे जानेवाले इलाके भी सुरक्षित नहीं है। चोरों ने पूर्व मंत्री और विधानसभा की याचिका समिति के सभापति डॉ. प्रेम कुमार के घर में सेंधमारी करते हुए 2.25 लाख नगद की चोरी कर ली। चौंकानेवाली बात है जिस जगह चोरी की घटना हुई, वहां प्रेम कुमार के पड़ोसी के रूप में बिहार पुलिस के डीजीपी एसके सिंघल का आवास है। इसके अलावा 1 किमी की परिधि में मुख्यमंत्री, हाईकोर्ट के जज, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद सभापति, उपमुख्यमंत्री जैसे वीवीआईपी के आवास हैं। जिसके कारण यह इलाका सुरक्षित माना जाता है. लेकिन यहां भी चोरों ने सेंधमारी कर पुलिस को चुनौती दे दी है।

मामले में प्रेम कुमार ने बताया कि वे 10 जुलाई को पत्नी के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र, गया चले गए थे। उनका स्कार्ट भी साथ ही गया था। 11 जुलाई को उनका बेटा प्रेम सागर कोलकाता चला गया। इधर ,13 जुलाई को उनके सरकारी आवास पर तैनात गार्ड को गया एसएसपी के आदेश पर हटा दिया गया। 17 जुलाई की रात बेटा पटना पहुंचा और तौलिया निकालने के लिए आलमारी खोला तो चौंक गया। आलमारी में लॉकर नहीं था। तब पता चला कि घर में चोरी हो गई है।

घर के बाहर रखे सीढ़ी का किया प्रयोग

पूर्व मंत्री के घर के बाहर से ही सीढ़ी है जिसका इस्तेमाल सफाई कर्मी करते हैं। आशंका है कि चोर शौचालय के वेंटिलेशन से अंदर घुसे। घर में कहीं तोड़-फोड़ नहीं किया। प्रेम कुमार ने कहा कि संयोग है कि चोरी हो गई है। पुलिस चोरों को पकड़ लेगी।

बदनामी के डर से पुलिस ने छिपाई चोरी की घटना

जिस जगह चोरी की घटना हुई, वह वीवीआईपी जोन माना जाता है। जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है। ऐसे में जब इस इलाके से चोरी होगी, तो पुलिस पर सवाल उठेंगे।  यहां भी यही किया गया। चोरी की जानकारी 17 जुलाई को हुई। उसी दिन प्रेम सागर ने सचिवालय थाने को मामले की जानकारी दी थी। चोरी की घटना के बाद पुलिस के अनुरोध पर पूर्व मंत्री ने मामले की जानकारी किसी को नहीं दी। इस दौरान पुलिस चोरों को पकड़ने की कोशिश करती रही लेकिन कामयाबी नहीं मिली, जिसके बाद यह मामला सार्वजनिक हो गया

Suggested News