हाजीपुर में बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत, दो लोगों की मौत, दर्जन भर घायल

हाजीपुर. दिग्गी ओवरब्रिज पर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर से दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के मुताबिक बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। बस पटना से बगहा जा रहा थी। बताया जा रहा है कि बस में पटना राईस मिल में काम कर रहे मजदूर सवार थे, जो छठ पर्व में छुट्टी में अपने घर जा रहे थे। हादसे में कई लोगों की स्थिति को नाजुक बतायी जा रही है। गंभीर घायलों को डॉक्टर ने पटना PMCH रेफर कर दिया गया है।