बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार से चंडीगढ़ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दो दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल, आधी रात को हुआ हादसा

बिहार से चंडीगढ़ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दो दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल, आधी रात को हुआ हादसा

DESK : यूपी केलखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बिहार से चंडीगढ़ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें बस में सवार 26 बिहारी यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। घटना  उन्नाव में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की बताई जा रही है। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर  पहुंचे यूपीडा कर्मचारी और पुलिस ने सभी घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां के डॉक्टरों ने उनका इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद यूपीडा कर्मियों ने तीन क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को किनारे करवाया।

कैसे हुआ हादसा 

जानकारी के अनुसार इस भयावह हादसे के वक्त बस में 100 से अधिक लोग बस में सवार थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई .बताया गया कि ये बस बिहार से चंडीगढ़ जा रही थी, तभी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर संख्या 237 के सामने हादसे का शिकार हो गई. सूत्रों के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब 3:30 बजे चालक को झपकी लगने से तेज रफ्तार अनियंत्रित बस बीच में लगी सेंट्रल जाली को तोड़ती हुई विपरीत दिशा में पहुंचकर किनारे की एल्मुनियम वैरकेटिंग तोड़कर गहरी खाई में उतर गई।  


दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 26 यात्री हुए घायल

बताया जाता है कि घायलों में 24 यात्री (24 People Of Bihar Injured In Unnao) बिहार के रहने वाले हैं. जबकि 2 यूपी के कुशीनगर के हैं। घायलों में  राजेश कुमार शाह (32) पुत्र मुनेश्वर शाह निवासी सॉरी जलालपुर, प्रियंका कुमारी (25) पत्नी पिंटू गुप्ता निवासी असैया थाना मठोरा, रविकुमार (23) पुत्र नंदकिशोर निवासी जलौनी थाना मसरा,  माला देवी (35) पत्नी धारा सिंह निवासी सपही थाना असरक,  लकी कुमारी (8) पुत्री धारा सिंह निवासी सपही थाना असरक, खुशी कुमारी (10) पुत्री राजेश कुमार निवासी सवरी थाना जलालपुर, विजय भगत (27) पुत्र चेतन भगत निवासी गांव व थाना मकेर,  उमेश राय (42) पुत्र मैनेजर राय निवासी जरबौली थाना असरक, गुड्डी देवी (33) पत्नी अमित रेवन निवासी थानाक्षेत्र भगवंनगर, आदित्य कुमार (11) पुत्र धारा सिंह निवासी सपही थाना असरक, मोना कुमारी (13) पुत्री धारा सिंह निवासी सपही थाना असरक, पंकज कुमार मल्ल (28) पुत्र शत्रुध्न निवासी छतरी नवरत्नपुर थाना तरैया, रामु कुमाए मल्ल (28) पुत्र अज्ञात निवासी छतरी नवरत्नपुर थाना तरैया जिले छपरा के है। 


रामनाथ राय (50) पुत्र भुदर राय निवासी मलिक टोला थाना बड़रिया, मोहमद इम्तियाज (28) पुत्र गयासुद्दीन निवासी नौतिन थाना जी वी नगर तेलवा, संजय कुमार ओझा (40) पुत्र रामदेव ओझा निवासी शाहशह थाना भगवानपुर, अनिल कुमार (20) पुत्र प्रभु शाह निवासी छोटी लकड़ी थाना बसन्तपुर, प्रभु शाह (47) पुत्र धनरमा शाह निवासी छोटी लकड़ी थाना बसंतपुर जिले सीवान के है। अमीर उल्लाह (30) पुत्र आदम अंसारी निवासी धामा पातर थाना माइनर गंज, अजय कुमार (30) पुत्र हरिचन्द निवासी धर्मचक थाना अचकगांव, उमेश महतो (38) पुत्र शिवबचन महतो निवासी अरैदमा थाना सिधौली व जिला गोपालगंज, अमरेंद्र कुमार (29) पुत्र शशिकांत सिंह निवासी अमलोरी थाना, सुखदेव सिंह (60) पुत्र जंगबहादुर निवासी हदिया थाना पटेरवा, सुमित्रा देवी (55) पत्नी सुखदेव सिंह निवासी हदिया थाना पटेरवा जिले कुशीनगर से है।

Suggested News