बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएए का विरोध लगातार जारी, कटिहार और मधेपुरा में लोगों ने बनायीं मानव श्रृंखला

सीएए का विरोध लगातार जारी, कटिहार और मधेपुरा में लोगों ने बनायीं मानव श्रृंखला

MADHEPURA : सीएए और एनआरसी को लेकर जगह जगह केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है. इसी सिलसिले में आज जिला मुख्यालय और प्रखंडों में एनआरसी और सीएए के विरोध में मानव श्रृंखला बनाया गया. इस मानव श्रृंखला में पुरुषों के साथ भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. 

लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मानव श्रृंखला में खड़े होकर आरआरसी और सीएए का विरोध किया. खास बात यह कि छोटे-छोटे बच्चे भी अपने हाथों में एनआरसी और सीएए का बैनर लेकर सड़क पर खड़े देखे गए. इन बच्चों ने भी केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग की. 

वहीँ कटिहार में भी NRC, CAA और NPR के विरोध में भाकपा माले की ओर से मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. इस मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए इमारते शरिया की ओर से भी लोगों से अपील किया गया था. अपील के बाद कटिहार में भी बड़ी संख्या में लोगों ने इस मानव श्रृंखला में भाग लिया. 

डीएस कॉलेज से शुरू होकर गेड़ाबाड़ी तक प्रस्तावित मानव श्रृंखला में आज हजारों लोगों ने शामिल होकर केंद्र सरकार से इस काला कानून को वापस लेने की मांग की. 

मधेपुरा से मेराज आलम और कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Suggested News