नवादा में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, एसडीओ ने दी कड़ी चेतावनी

नवादा. शहर के मेन रोड में गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में कार्रवाई चली। इस दौरान फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया। अपनी दुकान के बाहर सामान सजाकर रखने वाले स्थाई दुकानदारों को भी कड़ी फटकार लगाई गई।
बार-बार हटाने के बावजूद अतिक्रमण कर लिए जाने से एसडीएम खिन्न दिखे और दुकानदारों को दो टूक कहा कि अगली बार सामान जब्त करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार दुकान के बाहर सामान सजाने पर जुर्माना वसूलते हुए कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि बार-बार अपील करने और अतिक्रमण हटाने के बावजूद बाज नहीं आ रहे दुकानदार सख्त कार्रवाई के लिए प्रशासन को बाध्य न करें। मौके पर सीओ शिवशंकर राय, राजस्व अधिकारी शिवानी सुरभि आदि उपस्थित रहे।