बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायत चुनाव को लेकर एनआर कटवाने में जुटा प्रत्याशी, जाने क्या है शुल्क

पंचायत चुनाव को लेकर एनआर कटवाने में जुटा प्रत्याशी, जाने क्या है शुल्क

बोधगया. प्रखंड क्षेत्र में इस बार 14 पंचायत में ही  चुनाव होगा. बोधगया प्रखंड की 14 पंचायतों में इस बार मुखिया प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी एनआर कटवाने में लगे हैं. इसके अलावा मतदाता सूची का विखंडन कार्य भी शरू कर दिया गया है.

वहीं तीन पंचायत कटकर नगरपरिषद क्षेत्र में आ गई है, जिसके कारण बोधगया में इस बार 14 पंचायत में ही चुनाव होगा. बता दें कि बकरौर, पड़रिया और धनवा पंचायत  नगर परिषद क्षेत्र में शामिल हो गई है. प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों के अनुसार 14 पंचायतों में कुल एक लाख 3 हजार 465 मतदाता हैं, जिसमें 53846 पुरुष और 49619 महिला मतदाता हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार 19 तारीख से लेकर 25 तारीख तक एनआर काटने की तिथि तय की गई है, जिसमें जेनरल वार्ड सदस्य 250 रुपये, हरिजन 125 रुपये, जेनरल महिला 125 रुपया, मुखिया महिला 500 रुपये, जेनरल पुरुष 1000 रुपये,  समिति (जेनरल) 1000 रुपये एनआर शुल्क देय होगी. पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मचारी सक्रिय देखे जा रहे है. साथ ही ब्लॉक में चहल पहल भी देखा जा रहा है. हालांकि एनआर कटवाने के लिए सभी पंचायतों के अलग अलग काउंटर बनाया गया है.

Suggested News