बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CAREER NEWS: CBSC बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 की आंसर-की जल्द होगी जारी

 CAREER NEWS: CBSC बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 की आंसर-की जल्द होगी जारी

DESK: देश में बिहार ऐसे राज्य के तौर पर जाना जाता है जहां के ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी में हाथ आजमाना चाहते हैं. देश में कई बड़े सरकारी अफसरों और पुलिस पदाधिकारियों की जड़ें बिहार से ही जुड़ी हुई हैं. इसी तरह बिहार पुलिस की नौकरी को लेकर भी युवाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आता है. पिछले दिनों बिहार पुलिस सिपाही के पद की परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि रिक्तियों की संख्या महज कुछ हजार थी.

बिहार पुलिस सिपाही के 8415 पदों के लिए 14 मार्च और 21 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा की आंसर की जल्द ही जारी कर दी जाएगी. आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का भी मौका मिलेगा. क्रमवार तरीके से उम्मीदवारों के आपत्ति दर्ज करने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. बता दें कि इस भर्ती के लिए कुल 11 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.


Suggested News