बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फेसबुक पर फोटो अपलोड करने पर दर्ज हुआ केस

फेसबुक पर फोटो अपलोड करने पर दर्ज हुआ केस

आरा : ब्लैकमेल करने की नीयत से युवती की फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर फोटो अपलोड करना युवक को महंगा पड़ा है. लड़की की तरफ से की गई शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. यह घटना नया भोजपुर ओपी के पुराना भोजपुर की है. हालांकि पुलिस अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.  

धोखे से खींच लिया था फोटो

जानकारी  के अनुसार बताया गया कि पुराना भोजपुर की रहने वाली एक युवकी का फोटो गांव के ही युवक कुलदीप चौरसिया ने धोखे से खींची थी. उस फोटो के बाद युवक युवती के परिवार को ब्लैकमेल कर रहा है, जिसके बाद मामला जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा और सब ने युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया। इसके बाद भी युवक का कारनामा जारी रहा, जिसके बाद परेशान होकर युवती के परिजन पुलिस थाने पहुंचे. 

युवती का बनाया फर्जी अकाउंट 

 युवती ने पुलिस को बताया कि युवक उसके नाम से फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट बनाया है. उस पर युवती की आपत्तिजनक तस्वीरों को अपलोड कर उसे बदनाम कर रहा है. यही नहीं वाट्सएप से भी वह तस्वीर सभी को भेज रहा है. फोटो डिलीट करने के बदले वह पांच लाख रूपये का डिमांड कर रहा है.



Suggested News