बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सावधानः बिहटा के नेउरा में बन रही 'मेट्रो सिटी' गैरनिबंधित, RERA ने प्रस्तावित टाउनशिप का नहीं दिया है निबंधन

सावधानः बिहटा के नेउरा में बन रही 'मेट्रो सिटी' गैरनिबंधित, RERA ने प्रस्तावित टाउनशिप का नहीं दिया है निबंधन

PATNA: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में बिना रेरा निबंधन के अपार्टमेंट बनाये जा रहे। इतना ही नहीं प्रमोटर टाउनशिप भी बसा रहे हैं। पूरे राज्य की बात छोड़ दें, केवल पटना और आसपास के इलाकों में सैकड़ों ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो रेरा से निबंधन लिये बिना प्लॉट-फ्लैट की बुकिंग-बिक्री या प्रचार कर रहे हैं। हाल के दिनों में रेरा ने बिना निबंधन के प्रोजेक्ट पर काम करने वाले बिल्डरों के बारे में जानकारी देने पर 10 हजार रू इनाम देने की घोषणा की है। पटना से सटे नेउरा के पास एक प्रोजेक्ट है मेट्रो सिटी। इस प्रोजेक्ट को भी रेरा से निबंधन नहीं मिला है। रेरा ने इसी साल इस प्रोजेक्ट का निबंधन आवेदन रद्द कर दिया है।

मेट्रो सिटी का रेरा निबंधन नहीं 

पटना से सटे नेउरा के टिकैतपुर में मौलाना आजाद इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप DIRECT SELL BUILDCON नाम की कंपनी मेट्रो सिटी बसा रही है। कंपनी के द्वारा 6529.75 स्कॉयर मी. में प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा। कंपनी की तरफ से रेरा को जानकारी दी गई थी जिसमें प्रोजेक्ट को 5 नवंबर 2023 को पूरा होना था लेकिन रेरा ने निबंधन ही नहीं दिया। रेरा ने मार्च 2022 में ही रेरा निबंधन आवेदन कारिज कर दिया है। इस संबंध में कंपनी के निदेशक अरविंद कुमार को जानकारी दे दी गी। रेरा के पत्र में कहा गया कि कंपनी की तरफ से बेंच के समक्ष अपना आवेदन वापस लेने की बात कही गई। इस वजह से आवेदन रद्द किया जाता है। अगर ग्राहक प्रचार-प्रसार में फंस कर प्लॉट की बुकिंग कराते हैं तो फंस सकते हैं.  

DIRECT SELL BUILDCON PRIVATE LIMITED METRO CITY, PATNA

Project Address : NEAR MAULANA AZAD ENGINEERING COLLEGE,TIKETPUR, NEORA, PATNA
Total Area of Land (Sq mt) : 6529.75
District : Patna
Project Start Date : 30-09-2019 Project End Date : 05-11-2023
Project Status : Application Rejected


Suggested News