बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CBSE ने 10वीं के Maths पेपर को लेकर किया बड़ा बदलाव, पढ़िए पूरी खबर

CBSE ने 10वीं के Maths पेपर को लेकर किया बड़ा बदलाव, पढ़िए पूरी खबर

N4N Desk: लाखों छात्रों के दबाव को कम करने के लिए CBSE ने कक्षा 10वीं में गणित की दो अलग-अलग स्तर की परीक्षा शुरू करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी सर्कुलर जारी कर दी गयी है. जिसमें पहली गणित-स्टैंडर्ड, जो मौजूदा सामान्य स्तर की परीक्षा होगी. दूसरी गणित-बेसिक, जो आसान स्तर की परीक्षा होगी. बता दें, सीबीएसई ने ये फैसला दो अलग-अलग छात्रों को ध्यान में रखते हुए लिया है. 

वहीं सीबीएसई ने साफ कहा है कि गणित का मौजूदा स्तर और सेलेबस में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. इस कदम से परीक्षाएं भी अलग होंगे और छात्रों में तनाव का स्तर भी कम होगा. बता दें, यह नियम मार्च 2020 और उसके बाद समाप्त होने वाले शैक्षणिक सत्रों पर लागू होगा.

आपको बता दें, हाल ही में सीबीएसई ने कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स लागू करने का फैसला लिया है. वहीं सीबीएसई ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है.


Suggested News