बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CBI का खुलासा, चौकीदारों की भर्ती में हो गया बड़ा घोटाला

CBI का खुलासा, चौकीदारों की भर्ती में हो गया बड़ा घोटाला

N4N DESK: एक तरफ देश में चौकीदार शब्द ट्रेंड में है. देश के पीएम से लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं में चौकीदार टाइटल लगाने की होड़ मची है. ऐसे में नई दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है जहां FCI में चौकीदारों की भर्ती में बड़ा घोटाला हुआ है. जिसका खुलासा CBI ने किया है. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक जिस एजेंसी को सरकारी चौकीदारों की भर्ती का ठेका दिया गया, उसने अयोग्य अभ्यर्थियों को भर्ती कर लिया. सीबीआई की जांच में इसकी पुष्टि भी हो गई. जांच में यह भी पता चला कि इसी एजेंसी के जरिए कई अन्य सरकारी उपक्रमों में भी चौकीदारों की भर्ती हुई. जांच पूरी होने पर और बड़े घोटाले के खुलने की बात कही जा रही है.

दरअसल खबर ये है कि FCI की तरफ से दिल्ली क्षेत्र में चौकीदारों की भर्ती के लिए एक निजी एजेंसी को आउटसोर्स किया गया था. कुल 53 पदों के लिए 1.08 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. इसमें 18 फरवरी 2018 को लिखित परीक्षा के दौरान कुल 98,771 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए. जिसमें तमाम अभ्यर्थी पोस्ट ग्रेजुएड डिग्रीधारी भी रहे. कुल 171 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए और कागजातों के सत्यापन तथा शारीरिक परीक्षण के बाद इसमें से 96 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. जिसमें से 53 का चयन हुआ और 43 को वेटिंग में रख दिया गया. बाद में जब भारतीय खाद्य निगम ने अभ्यर्थियों के चयन में गड़बड़ियां देखी तो सीबीआई को जांच करने के लिए केस भेज दिया.


 
 


Suggested News