बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CBSE CTET 2020 का नोटिफिकेशन जारी, कल से ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई...

CBSE CTET 2020 का नोटिफिकेशन जारी, कल से ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई...

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जुलाई 2020 में आयोजित होने वाली केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीटेट के 14वें संस्करण के लिए आवेदन 24 जनवरी यानी कल से शुरू होंगे, जबकि परीक्षा 5 जुलाई 2020 को होगी। यह परीक्षा देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। विस्तृत नोटिफिकेसन में परीक्षा, भाषाएं, पाठ्यक्रम, योग्यता, मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी है। सीटेट के विस्तृत शेड्यूल को सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ही कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी है। 27 फरवरी को 3.30 बजे शाम तक छात्र शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।  सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन का शुल्क 1000 रुपए है, जबकि दोनों प्रश्नपत्रों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, विकलांग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 500 और दोनों प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है।

CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है।सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

सीटीईटी दिसंबर 2019 (CTET December 2019) का परिणाम 28 दिसंबर 2019 को जारी क‍िया गया था। इसमें 24,05,145 श‍िक्षकों ने भाग ल‍िया और 5,42,285 ने क्‍वालिफाई क‍िया। CTET सर्ट‍िफ‍िकेट 7 साल के ल‍िये वैलिड होता है।


Suggested News