बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Alert! CBSE ने 12वीं बोर्ड के 7 एग्जाम डेट बदले, जानिए कब होगी परीक्षा

Alert! CBSE ने 12वीं बोर्ड के 7 एग्जाम डेट बदले, जानिए कब होगी परीक्षा

N4N Desk: Central Board of Secondary Education (CBSE) ने 12वीं कक्षा की डेट शीट में बड़ा बदलाव किया है।  सीबीएसई ने करीब 7 एग्जाम की तारीखों में बदलाव किया है। 

नया डेट: 

नए शेड्यूल के मुताबिक Informatics Practice (065) और कंप्यूटर साइंस (083) का एग्जाम अब 2 अप्रैल 2019 को होगा। इसी तरह फिलॉस्फी (040), एंटरप्रेन्योरशिप (066), ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडिज (075), थिएटर स्टडिज (078) और लाइब्रेरी एंड इंफो साइंस (079) का एग्जाम अब 4 अप्रैल 2019 को आयोजित किया जाएगा।

इन एग्जाम के अलावा बाकी बचे एग्जाम का शेड्यूल पहले की तरह ही रहेगा। बोर्ड एग्जाम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के टाइम शेड्यूल के दौरान आयोजित किए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जार किया जाएगा। रिवाइस्ड डेट शीट को आप सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

Suggested News