बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CBSE ने शहीद सैनिकों के बच्चों को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में दी बड़ी राहत

CBSE ने शहीद सैनिकों के बच्चों को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में दी बड़ी राहत

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने राहत दी है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे शहीद के बच्चे चाहें तो अपना एग्जामिनेशन सेंटर अपने शहर में चेंज कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें परीक्षा का शहर बदलने की भी छूट दी गई है. 

इस बाबत सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि यदि शहीद जवान के बच्चे की प्रैक्टिकल की परीक्षा छूट गई है तो उनकी परीक्षा 10 अप्रैल तक स्कूल स्तर पर कराई जा सकेगी, यही कोई स्टूडेंट किसी विषय के पेपर को बाद में देना चाहता है तो उसे उसकी भी परमिशन दी जाएगी.

मगर इसकी सूचना स्टूडेंट को स्कूल के माध्यम से 28 फरवरी तक देनी होगी ताकि बोर्ड आगे के लिए पूरा कार्यक्रम जारी कर सके और बच्चों को सुविधा अनुसार उनके पेपर और प्रैक्टिकल पूरे करा सकें। इसके लिए स्टूडेंट को स्कूल में एप्लीकेशन देना होगा और स्कूल इस एप्लीकेशन को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में जमा कराएगा. 


Suggested News