PATNA : दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांग बढ़ती जा रही है। लगभग हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का शुरू हो चुका है। ऐसे में अब शिक्षा व्यवस्था में भी एआई से जुड़ी पढ़ाई को शामिल करने का फैसला लिया है।
प्रदेश के सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 9वीं-10वीं की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की पढ़ाई कराई जाएगी। इससे छात्रों को हाईटेक शिक्षा मिलेगी। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत क्लास 9वीं और 10वीं के सिलेबस में एआई को शामिल किया गया है। सीबीएसई ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है।
33 विषयों की होगी पढ़ाई
बोर्ड ने 33 विषयों की लिस्ट तैयार की है। इसमें एआई, फाइनेंशियल लिटरेसी, कोडिंग, डेटा साइंस, संबधित वास्तविकता, कश्मीरी कढ़ाई, सेटेलाइट्स एप्लीकेशन, ह्ममेनिटी और कोविड-19 जैसे अन्य विषयों को शामिल किया है। बोर्ड के निर्देश पर पूर्व में ही कक्षा 6वीं और 8वीं के छात्रों को कोडिंग की शिक्षा दी जा रही है। अब 9वीं और 10वीं के छात्रों को एआई की शिक्षा दी जाएगी।
छात्रों को मिलेगा यह लाभ
- छात्रों को कम समय में मशीन लर्निंग के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- छात्र इसके उपयोग से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सीखे बिना भी अच्छी कोडिंग लिख सकते हैं।
- छात्र बेहतरीन वीडियो सामग्री बना सकते हैं और एक अच्छे यूट्यूबर बन सकते हैं।
- छात्र कंटेट राइटर और न्यूज राइटर बनने के लिए आवश्यक कौशल प्राप्त कर सकते हैं।
- छात्रों को सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स के लिए मार्केटिंग करने का तरीका सिखाएगा।
- छात्र आर्टिफिशियल इमेज डिजाइन की नवीनतम तकनीकों को सीख सकते हैं।