बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने अफवाह फैलाने वालों को चेताया...किसी ने शरारत की तो होगी कड़ी कार्रवाई

बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने अफवाह फैलाने वालों को चेताया...किसी ने शरारत की तो होगी कड़ी कार्रवाई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आगामी बोर्ड परीक्षा में अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों को चेतावनी दी है और छात्रों एवं अभिभावकों को नहीं घबराने की सलाह दी है। 

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने एक परामर्श में कहा कि यह देखा गया है कि कुछ अवांछित तत्व यू ट्यूब, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंच पर फर्जी वीडियो और संदेश के जरिये छात्रों, अभिभावकों, स्कूलों और आम जनता में भ्रम और घबराहट पैदा करने की मंशा रखते हैं।

 उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों में शामिल शरारती तत्वों को चेतावनी दी जाती है कि वे अफवाह फैलाने की गैरकानूनी गतिविधि से दूर रहें। अगर सीबीएसई के संज्ञान में ऐसी सूचना आती है तो वह तत्काल जरूरत और कानून के अनुरूप कार्रवाई करेगा।

 त्रिपाठी ने कहा कि बोर्ड सुचारु तरीके से परीक्षा कराने के लिए जनता से सहयोग करने और अफवाह नहीं फैलाने एवं आधारहीन सूचना पर विश्वास नहीं करने की अपील करता है। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 30 मार्च को समाप्त होगी। दसवीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 20 मार्च तक चलेगी।



Suggested News