बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में लोकसभा चुनाव को लेकर 20 लोगों पर सीसीए के तहत हुई कार्रवाई

नवादा में लोकसभा चुनाव को लेकर 20 लोगों पर सीसीए के तहत हुई कार्रवाई

नवादा: जिले में शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक कवायद जारी है। इसके तहत 20 लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी हरि प्रसाथ एस की अनुशंसा के आलोक में जिला दंडाधिकारी कौशल कुमार ने आदेश जारी किया है। 

डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के धारा 03 की उपधारा 03 (क) के अन्तर्गत सीसीए लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लीलो गांव निवासी प्रमोद सिंह, डुमरावां गांव निवासी मन्टू सिंह, हसनगंज गांव निवासी गुड्डू यादव, कैशोरी गांव निवासी पवन सिंह उर्फ कैला, भलुआ गांव निवासी शिवकुमार रविदास, दतरौल गांव निवासी सुभाष कुमार, कैशोरी गांव निवासी कुन्दन सिंह उर्फ युगल सिंह, असमा गांव निवासी रंजय सिंह, धेवधा गांव निवासी विपिन सिंह पर सीसीए लगाया गया है। 

वहीं कौआकोल थाना क्षेत्र के दरावां गांव निवासी रवि मांझी, मधुरापुर के केशव यादव, धमौल ओपी क्षेत्र के परड़िया गांव के धर्मराज यादव, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुड़लाचक गांव के महेश यादव, सिरदला थाना क्षेत्र के करमाटांड़ खटांगी निवासी युवराज यादव मेसकौर ओपी क्षेत्र के मेढ़कुरी गांव के विजय चौधरी, सिरदला थाना क्षेत्र के बेलवान गांव के संजय चौहान, सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के नदसेना गांव निवासी इन्द्रदेव राजवंशी, नारदीगंज थाना क्षेत्र के अब्दलपुर गांव के सुनील यादव, कौआकोल थाना के बेनीपुर गांव निवासी भोला यादव, नारदीगंज थाना क्षेत्र के केसोरिया गांव के गोपाल यादव और हिसुआ थाना क्षेत्र के सरतकिया गांव के अश्वनी कुमार यादव के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। इस तरह जिले में अबतक कुल 53 लोगों पर सीसीए लगाया जा चुका है।

Suggested News