बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CDPO प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित, 883 उम्मीदवार हुए सफल

CDPO प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित, 883 उम्मीदवार हुए सफल

पटना. बीपीएससी ने सीडीपीओ की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा में 883 उम्मीदवार सफल हुए हैं।  अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं। 15 मई को 320 परीक्षा केंद्रों पर  प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें 96840 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 287 वैकेंसी है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा देंगे। इसमें सफल अभ्यर्थी का इंटरव्यू के लिए चयन होगा। बता दें कि यह परीक्षा त्री स्तरीय होती है। पहले प्रारंभिक, फिर मुख्य परीक्षा और बाद में योग्य अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होता है। 

मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में 33 अभ्यर्थियों ने ओएमआर उत्तर पुस्तिका में अपना सही रोल नंबर अंकित नहीं किया। वहीं 288 अभ्यर्थियों द्वारा ओएमआर शीट में प्रश्नपुस्तिका श्रृंखला नहीं दर्ज की गई। ऐसे में 321 अभ्यर्थियों के ओएमआर पत्रक को रद्द कर दिया गया है।



Suggested News